UP Polytechnic Admit Card 2023 Release
JEECUP उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के द्वारा सरकारी और निजी कॉलेजों मेंaddmission के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित करा रही है।
UP Polytechnic Exam वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है जो aspirants एग्जाम के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे उनके एग्जाम के प्रवेश पत्र विभाग जारी करने जा रहा है ।
जिन अभ्यर्थी ने एग्जाम का फॉर्म भरा था वह आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के बिना Examination Centre में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए आप अपना प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से लगभग एक हफ्ता पहले अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेंगे।
JEECUP Exam Hall Ticket Overview
EXAM NAME | UP Polytechnic ( JEECUP Exam ) |
Organization Name | Joint Entrance Examination Council (JEEC) Polytechnic |
Exam Type | Entrance test |
Form Last Date | May 2023 |
Admit Card Release date | Coming Soon |
Examination Date | 1 June2023 – 05 June 2023 |
Exam Mode | online & Offline |
Official Website | www.jeecup.nic.in |
UP Polytechnic Exam Guidelines
UP Polytechnic 2023 exam का प्रवेश पत्र download करने का direct link नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है
आप वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
JEECUP Exam देते समय आपको निम्न guidelines का पालन करना है-
- परीक्षार्थियों को exam centre पर 1 घंटे ही प्रवेश दिया जाएगा इसलिए आप सही समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
- परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
- परीक्षार्थियों को अपने साथ नीला या काला बॉल पेन जरूर लेकर जाना होगा जो की पारदर्शी हो।
- पुरुष आस्तीन की शर्ट या टीशर्ट व पेंट तथा हवाई चप्पल पहनकर आएंगे तथा महिला अभ्यर्थी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, सलवार सूट या साड़ी जैसे सादे कपड़े व हवाई चप्पल या स्लिपर पहन कर आएंगी।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
JEECUP Exam Paper Pattern
JEECUP परीक्षा ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित कराई जाएगी।
यह प्रश्न पत्र हिंदी में अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
JEECUP एग्जाम में अभ्यर्थियो से 100 वैकल्पिक प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे ।
जिसमे प्रत्येक प्रश्न 4 मार्क्स का होगा तथा इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी तथा प्रत्येक गलत प्रश्न का एक नंबर काटा जाएगा।
How to download UP Polytechnic 2023 Admit Card?
JEECUP एग्जाम के एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है एग्जाम के एडमिट कार्ड जैसे ही रिलीज होंगे अभ्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
आप निम्न step by step process अपना कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे-
- सबसे से पहले आपने JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना है जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है अभ्यर्थी जैसे ही लिंक पर क्लिक करेगा आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- homepage पर e-service सेक्शन के नीचे admit card का ऑप्शन मिलेगा।
- अभ्यर्थी को website पर एप्लीकेशन नंबर , date of birth और पासवर्ड डालकर log in करना होगा।
- उसके बाद आपको screen पर अपना एडमिट कार्ड देखने को मिलेगा और आप उसे वंही से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उस में दी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक check कर ले।
EXAM देते समय साथ क्या-क्या लेकर जाना है?
UP Polytechnic एग्जाम के दिन अभ्यर्थी को अपने साथ निम्न चीजें अपने साथ लेकर जानी जरूरी है-
- JEECUP Exam प्रवेश पत्र
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पहचान पत्र
- 2 Passport Size फोटो
- काला या नीला बॉल पेन
Items Not Allowed Inside the JEECUP Examination Hall
- Calculators (कैलकुलेटर)
- Log tables लॉग टेबल्स)
- Cell phones or mobile devices (मोबाइल फ़ोन)
- Pagers or any other electronic gadgets (पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण)
- Small paper (कागज़)
- Electronic smart watches smart (घड़ियाँ)
- Pre-printed or handwritten notes (प्रिंट किया हुआ या लिखा हुआ कोई सामान)
- Slide rules (स्लाइड रूल)
UP Polytechnic Admit Card 2023 Download Link
UP Polytechnic Admit Card 2023 status | announce soon |
UP Polytechnic Admit Card 2023 Download direct Link | coming soon |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
इसे भी पढ़ें : Seba HSLC Result 2023 Assam HSLC Result 2023
इसे भी पढ़ें : UPSSSC VDO Recruitment 2023 Notification out For 1468 Posts
इसे भी पढ़ें : Chandigarh Police Constable Recruitment 2023
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Board Result Link Available 2023, Class 10th 12th
इसे भी पढ़ें : SSC Delhi Police Constable Vacancy 2023
4 thoughts on “UP Polytechnic Admit Card 2023 JEECUP Exam Hall Ticket Download Link”