Haryana Crop Diversification Scheme 2023 हरियाणा फसल विविधीकरण योजना

Haryana Crop Diversification Scheme 2023 : हरियाणा सरकार ने किसानो के लिए एक नई योजना हरियाणा फसल विविधीकरण योजना शुरू की गयी है

जिसमे किसानों को धान के स्थान पर कपास, मक्का, दलहन, मूगंफली, तिल, ग्वार, अरण्डजैसी फसलें, सब्जियां व फल की बिजाई करने के लिए  ₹7000 प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

इस योजना में उन जिलों को अधिक लाभ मिलेगा यहां पर बाजरे की खेती अधिक की जाती है इसमें महेंद्रगढ़,भिवानी, रेवाड़ी, चरखी, ददरी, झज्जर, नूहं और हिसार जिले शामिल है ।

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 के तहत हरियाणा राज्य में एक लाख एकड़ क्षेत्र में धान की खेती की जगह तिलहन और दलहन की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है।

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर भी कुछ अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। 

जो किसान Haryana Crop Diversification Scheme में रूचि रखते है वो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Crop Diversification Scheme 2023
Haryana Crop Diversification Scheme 2023

Haryana Crop Diversification Scheme 2023 का उद्देश्य

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना हरियाणा में पानी की कमी की समस्या को हल करने और किसानों को धान की खेती छोड़कर अन्य फसलों की खेती करने के लिए शुरू की गई है।

क्योंकि धान की खेती में अधिक मात्रा में पानी का उपयोग किया जाता है, इसलिए हरियाणा के कई जिलों में जल स्तर घट रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस समस्या को देखते हुए हरियाणा फसल विविधीकरण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत, किसानों को धान की खेती छोड़कर अन्य विकल्पिक फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इससे हरियाणा राज्य में मक्का, दलहन और तिलहन जैसी फसलों को बढ़ावा मिलेगा और राज्य इन फसलों के क्षेत्र में विकास करेगा।

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?

  • आवेदक किसान हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • जिन किसानों पिछले वर्ष धान और गेहूं की जगह वैकल्पिक फसलें बिजी थी उनको भी इस वर्ष इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • जो किसान खेत में चारा लगाते हैं या खेत खाली रखते हैं बेबी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Haryana Crop Diversification Scheme में क्या-क्या लाभ मिलेंगे ?

  • हरियाणा फसल विविधीकरण योजना के अनुसार उन किसानों को ₹7000 प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिन किसानों ने धान की फसल की जगह वैकल्पिक फसलें – कपास,मक्का, दलहन, जवाहर, अरंडी, मूंगफली, सब्जी व फलों की खेती की जाएगी।
  • यह प्रोत्साहन किसान को दो किस्तों में केवल 5 एकड़ जमीन तक ई दी जाएगी।
  • Haryana Crop Diversification Scheme के तहत किसानों को मक्का और कपास जैसी फसलों के लिए फसल बीमा भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके प्रीमियम का भुगतान प्रोत्साहन राशि में से ही कर लिया जाएगा।
  • इस योजना में अधिक जल की आवश्यकता नहीं होने वाली फसलों के कारण किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  • इसके अतिरिक्त मक्का की खेती करने पर 2400 रुपए प्रति एकड़ और दलहन की खेती करने पर ₹3600 प्रति एकड़ का अनुदान भी दिया जायेगा।

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 के लिए पात्रता

  • किसान हरियाणा राज्य का निवासी हो।
  • आवेदक किसान के पास बैंक खाता होना चाहिए जिसमें उसे सरकार द्वारा प्रोत्साहित राशि प्राप्त होगी।
  • किसान ने पिछले वर्ष खेत के जितने क्षेत्र में धान की फसल बिजी गई उसके कम से कम 50% हिस्से में विविध फसलों की बुवाई करना जरूरी है।

Haryana Crop Diversification Scheme के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

किसान के पास हरियाणा फसल विविधीकरण योजना का लाभ लेने के लिए निम्न documents होना अनिवार्य है-

  • कृषि योग्य भूमि के दस्तावेज
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 की विशेषताएं

  • हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 का संचालन कृषि तथा किसान कल्याण विभाग,हरियाणा द्वारा किया जाएगा। 
  • हरियाणा सरकार द्वारा घटते जलस्तर को नियंत्रण में करने के लिए हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 शुरू की गई है। 
  • हरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष योजना के तहत 5000 एकड़ जमीन पर धान की फसल की जगह दलहन और तिलहन की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। 
  • हरियाणा फसल विविधीकरण योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर कुछ अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के तहत हरियाणा राज्य में विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती की जाएगी तथा यह फसलें कम पानी में भी अच्छी पैदावार देती है जिसके कारण भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़ेगी और इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। 
  • इस योजना में आवेदन करने वाले किसानों को दलहन और तिलहन की खेती करने पर उन फसलों का बीमा भी दिया जायेगा जिसके प्रीमियम का भुगतान प्रोत्साहन राशि में से काट लिया जाएगा। 

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें ?

सरकार द्वारा Haryana Crop Diversification Scheme 2023 के लिए पोर्टल जारी कर दिया गया है। हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 के लिए online आवेदन करने की process नीचे दी गई है। 

किसान आवेदक नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप process के आधार पर आवेदन कर सकता हैं-

  • सबसे पहले आवेदक को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की official website पर जाना है जिसका लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है। 
  • आवेदक को इस website पर अपना पंजीकरण करना होगा जिस के लिए आपको homepage पर फसल विविधीकरण के लिए पंजीकरण करें का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें । 
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ना होगा तथा अगले पेज पर अपनी निजी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट करना होगा।
  •  इसके बाद संस्था द्वारा आपकी दी गई details और document की जांच की जाएगी। आपका एप्लीकेशन accept होने पर मोबाइल SMS के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी हरियाणा फसल विविधीकरण योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Haryana Crop Diversification Scheme के लिए helpline number

आप हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 से संबंधित कोई मदद या जानकारी प्राप्त करने के लिए या आवेदन करने से संबंधित समस्या निवारण के लिए निम्न HELPLINE NO. पर Contact कर सकते हैं-

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा हेल्पलाइन नंबर 0172-2571553
0172-2571544
0172-2563242
1800-180-2117
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा हेल्पडेस्क ईमेल agriharyana2009@gmail.com
agriharyana@nic.in
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा पता कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा पता :-
कृषि भवन, सेक्टर 21, बुदनपुर,
पंचकुला-134117 (हरियाणा)

हरियाणा फसल विविधीकरण योजना 2023 Important Links

Haryana Crop Diversification Scheme 2023Start
Haryana Crop Diversification Scheme 2023 Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here 
Join Telegram Group Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Leave a Comment